CHANAKYA MOTIVATIONAL STATEMENT
Chanakya (Kautilya)
Born:370 BC
Death: 283 BC
Duration-87 Years
Chanakya Motivational Statement: Chanakya was a great economist and political advisor in his session. He made Chandragupta Maurya a great king. When Chandragupt in trouble he was provided knowledge through his statement, which is very useful for Chandragupt Maurya. Chandragupt always listens carefully to the Chanakya Motivational Statements and used it in his life.
I have put together some Chanakya Motivational Statement. I hope it will provide a deep knowledge to you, and help you to get success in your life.
I have put together some Chanakya Motivational Statement. I hope it will provide a deep knowledge to you, and help you to get success in your life.
हिंदी : नियति तो यही कहती है अधिक पाना है, और अधिक पाने के लिए बहुत खतरा उठाना पड़ता है कुछ लोग खतरा नहीं उठाते जीवन जैसे चल रहा है जीते चले जाते हैं। पर जो प्रगति करना चाहते है ऊपर उठना चाहते है जो कुछ उनके पास है उनको दाव पर लगाने से नहीं डरते, संभावना है की हार जायेंगे कुछ न कर पाएंगे। पर ये जो कुछ कर दिखने का प्रयास है यही उन्हें औरों से अलग बनाता है। भले ही वे हार जाये, पर ये संतोष उनसे कौन छीन सकता है, की उन्होंने कुछ अच्छा कर दिखाने का प्रयास तो किया।
English: Destiny says this is to get more, and to get more, you have to take a lot of risk, some people do not take the risk and live as life goes on.But those who want to progress, who want to rise, do not be afraid to put whatever they have on the claim, chances are that they will be defeated nothing will do. But whatever it is an attempt to do something good, it makes them different from others. Even if they lose, who can snatch this satisfaction from them, that they tried to do something good.
<---------------------------------------->
हिंदी : ''ध्यान रहे एकाग्रता बानी रहे, कई बार कठिन राह पर चलने पर धैर्य टूट जाता है, ह्रदय विचलित लगता है। पर तुम्हारा ध्यान हमेशा लक्ष्य पर होना चाहिए, चाहे वो तुमसे कितनी भी दूर क्यू न हो।''
English: ''Keep in mind that concentration remains, at times going on a difficult path, patience is broken, the heart feels distracted. But your focus should always be on the goal, no matter how far away from you.''
<---------------------------------------->
हिंदी : व्यक्ति को जब आगे बढ़ना होता है तो सबसे पहले वो अपना लक्ष्य तय करता है, और जब और वो लक्ष्य की और बढ़ता है राह पर निकल पड़ता है तो मार्ग उसे सिखाता है, सवरता है, बनाता है, और यही अनुभव उसकी पूंजी होती है, मार्ग पर चलकर लक्ष्य तक पहुंचा जाता है और मिलने वाली वस्तु मात्र सांकेतिक उपलब्धि होती है, वास्तविक उपलब्धि होती है मार्ग में मिली सिख, राह में आयी हर अड़चन को सुलझाते सुलझाते जो वो हो जाता है वो लक्ष्य से पहले वाले व्यक्ति से बड़ा होता है, इसलिए जितनी कठिन होगी राह उतना ही निखरेगा व्यक्तित्व।
English: When a person has to move forward, he or she first sets his goal, and when he progresses towards the goal, the path teaches him, makes it, and this is his experience. progressing on the path, the goal is reached and the thing to be attained is only symbolic achievement, the actual achievement is the experiance found on the way, solving every obstacle in the path what it becomes He is bigger than the person before the goal, so the harder the path, the more personality will flourish.
<---------------------------------------->
हिंदी : जीने की इच्छा ही हमारी शक्ति है, जब जीने की सच्ची चाह मन में हो तो मृत्यु को कठिन ही नहीं असंभव मानो, मात्र जीवन जीवन और हर मूल्य पर जीवन यदि मन में इसके अतिरिक्त कुछ न हो तो दुर्बल से दुर्बल व्यक्ति भी साहसी बन सकता है
English: Willingness to live is our power, when the true desire to live is in the mind, do not consider death difficult or impossible, life alone and life at all costs, if there is nothing in the mind, then a weak person can become courageous.
<---------------------------------------->हिंदी : असफलता से सीखना आवश्यक होता है, किन्तु हर बार गलती नहीं होनी चाहिए, यदि तुम गलती दुहरा रहे हो तो समझ लो कोई गलती जरूर हो रही है , असफलताओ का जीवन में बड़ा महत्त्व होता है ये हमें विनम्र बनती हैं दुश्मन तक का आदर करना सिखाती है बस असफलताओ से सिखने की चाह होनी चाहिए।
English: It is necessary to learn from failure, but there should be no mistake every time, if you are repeating a mistake, then there is a mistake, failure is very important in life, it makes us humble and teaches us to respect the enemy. There should be a desire to learn from failures.
<---------------------------------------->
हिंदी : एक नेता वो नहीं जो सिर्फ आगे बढ़ना जनता है बल्कि एक अच्छा नेता वो है जिसे पीछे हटना भी आता है। पुनः संगठिक होने के लिए समय जुटाना भी आता है, पीछे हटने में कोई बुराई नहीं है, यदि तुम दुगने उत्साह से फिर आगे बढ़ो।
English: A leader is not the one who is only moving forward but a good leader is the one who comes back. There is also time to reorganize, there is no harm in retreating if you move again with double enthusiasm.
<---------------------------------------->
हिंदी: जब तुम्हारे सामने एक से अधिक विकल्प हो और निर्णय लेना कठिन हो रहा हो तो एकाग्रचित होकर ध्यान लगाकर अंतरात्मा को सुनने का प्रयास करो। अंतर आत्मा का संकेत समय को सही रूप देते हैं।
English: When there is more than one option in front of you and it is becoming difficult to make decisions, then concentrate and try to listen to the conscience. The sign of difference soul gives the right form of time.
<---------------------------------------->
हिंदी : नकारात्मक सोच बुरी होती है यह एक प्रकार की संक्रात्मक बीमारी होती है, जो अपने आस पास सब में निराशावादी दृष्टिकोण ही फैलती है सदैव सकारात्मक ही सोचना चाहिए।
English: Negative thinking is bad, it is a kind of contagious disease, which spreads pessimistic attitude around everyone, always think positive.
<---------------------------------------->
हिंदी: संकट में बुद्धिमान नहीं वो बचेगा जिसमे अनुकूलन की क्षमता ज्यादा हो, जिसने खुद को परस्थितियों के अनुरूप ढाल लिया हो वही संकट से बच पायेगा।
English: Those who are not wise in the crisis will be left with more adaptability, who have adapted themselves to the circumstances, they will be saved from the crisis.
<---------------------------------------->
हिंदी: ये अवसर है पुनर्जन्म का देश के हित में छात्र धर्म से मर मिटने का अवसर है ये, फिर जीने का अवसर है ये, गौरव जो मिट चूका है देश का उसे फिर से पाने का अवसर ये, मातृभूमि को नमन कर सके इस लायक बनने का अवसर है ये, एक नए नव निर्माण का अवसर है ये, निर्णय आपको लेना है।
English: This is an opportunity for rebirth, it is an opportunity to die out of student religion in the interest of the country, this is an opportunity to live again, this pride that has been erased, this is an opportunity for the country to regain it, to salute the motherland to become worthy of it. This is an opportunity, this is an opportunity to create a new new one, you have to decide.
<---------------------------------------->
हिंदी: अनित्य होती है पराजय व्यक्ति चाहे तो फिर से प्रयास कर सकता है विजय के लिए, जब आप मन से पराजय को स्वीकार करते है तब होते हैं पराजित। कई बार मन से पराजय को स्वीकार करने वाले को, हार से हताश होने वालों को ये पता ही नहीं होता की जब उन्होंने प्रयास करना छोड़ा तब वो जित के कितने।
English: Defeat is perish, person can try again for victory, when you accept defeat by heart, then you are defeated. Many times, a person who accepts defeat by heart, those who are frustrated with defeat, do not know how many of those wins when they stopped trying.
<---------------------------------------->
हिंदी: हर पराजय लक्ष्य की राह में आने वाली केवल एक अनुभव होती है, एक ऐसा अनुभव जो हमें कुछ और सिखाता है, हमारी कमियां हमें बताता है, हमें लक्ष्य के और निकट ले जाता है। इसलिए पराजय को भुला दे और फिर से एक और प्रयास करें।
English: Every defeat is only one experience that comes in the way of the goal, an experience that teaches us something else, tells us our shortcomings, moves us closer to the goal. So forget the defeat and try again.
<---------------------------------------->
हिंदी: कोई भी समस्या मानव की क्षमताओं से बड़ी नहीं होती, समस्या मात्र इतनी सी है अधिकतर लोग कठिनाइयों को केवल देखते रह जाते हैं, किन्तु कुछ लोग कठिनाइयों के बिच रहकर भी अपने लक्ष्य को पाने की क्षमता रखते हैं।
English: No problem is greater than human capabilities, the problem is just this, most people just keep looking at the difficulties, but some people have the ability to achieve their goal even in the midst of difficulties.
<---------------------------------------->
हिंदी: इतिहास में सिर्फ उन्ही का नाम लिखा जाता है जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में रहकर भी अपने लक्ष्य को दृष्टि में रखकर, दैनिक समस्याओं में रहकर भी अपने लक्ष्य की राह में आने वाले समस्याओं को संमूल्य सुलझा लेते हैं।
English: Only those names are written in history, who keep their goals in sight even in the most difficult situations, and solve problems that come in the way of their goals, even in daily problems.
<---------------------------------------->
हिंदी: महान वही बन पाया है जिसने अपनी कठिनाइयों को आगे बढ़ने का अवसर बना लिया हो, जिसने अपने कमियों को निर्बलता नहीं अपनी शक्ति बना लिया हो।
English: The great one has become one who has made an opportunity to move ahead of his difficulties, who has made his shortcomings not his weakness.
<---------------------------------------->
हिंदी: असम्भव दिखने वाला निर्णय होता क्या है ? एक ऐसा कठिन निर्णय जो लिया जा सकता है, इसलिए चाहें जितना असंभव लगे निर्णय लो, क्योंकि समस्या को अनिर्णय से खींचोगे तो समस्या तुम्हे खा जाएगी। निर्णय लेने में साहस करो।
English: What is an impossible looking decision? A difficult decision that can be taken, so take the decision as impossible as you want, because if you pull the problem indefinitely, the problem will eat you. Take courage in making decisions.
<---------------------------------------->
हिंदी: सबसे बड़ा शस्त्र मनुष्य की बुद्धि और उसका विवेक होता है, एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने बुद्धि और विवेक से किसी भी लक्ष्य को पपा सकता है, फिर परिस्थितियां चाहे कितनी भी बुरी क्यों न हो।
English: The greatest weapon is man's intelligence and his conscience, a wise man can achieve any goal with his intellect and prudence, then no matter how bad the circumstances are.
<---------------------------------------->
हिंदी: सफलता यु ही कैसे मिल जाएगी, सफल तो हर कोई होना चाहता है, किन्तु सफल होने के लिए हर कोई समुचित तैयारी नहीं करता है, सफलता के लिए की गयी तैयारी, सफल होने इच्छा शक्ति को और दृढ करती हैं।
English: How will you get success, everyone wants to be successful, but not everyone prepares properly to succeed, preparations made for success, strengthen the will power to succeed.
<---------------------------------------->
Related Posts
0 Comments